कुछ विकेट के बावजूद संतुष्ट हैं कमिंस
- कुछ विकेट के बावजूद संतुष्ट हैं कमिंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल-13 के पिछले 10 मैचों में केवल तीन ही विकेट लिए हैं और इसके बावजूद वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कमिंस आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कोलकाता ने उन्हें 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, मैं अपनी लय में महसूस करता हूं और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मैंने केवल विकेट नहीं लिए हैं, जोकि इस प्रारुप में हो सकता है। उन्होंने कहा, कभी कभी आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और एक भी विकेट नहीं ले पाते हैं। लेकिन दूसरे दिन आप खराब गेंदबाजी करते हैं और तीन-चार विकेट हासिल कर लेते हैं।
कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके प्रदर्शन में अब भी निरंतरता का अभाव है। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब भी मैच में पूरा प्रदर्शन नहीं कर पाता हूं। प्रत्येक मैच में कई ऐसे गेंदें होती हैं, जिसपर आप विकेट चाहते हैं। कमिंस ने कहा, लेकिन प्रत्येक मैच में मुझे ऐसा लगता है कि मैं थोड़ा बेहतर हो रहा हूं और मैं इससे खुश हूं।
Created On :   24 Oct 2020 5:01 PM IST