खेलों पर फिर कोरोना का अटैक, एशियन गेम्स टले 

Coronas attack on sports again, Asian Games postponed
खेलों पर फिर कोरोना का अटैक, एशियन गेम्स टले 
चीन खेलों पर फिर कोरोना का अटैक, एशियन गेम्स टले 
हाईलाइट
  • चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हाहाकार मचाया हुआ है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते गए एशिया ओलिंपिक काउंसिल ने सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। काउंसिल की तारीफ से जारी बयान में कहा गया है कि आयोजन की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। इसे आगे कब करवाया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। इससे पहले एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होना था।

ओसीए ने कहा, "19वें एशियाई खेलों की नई तारीखों पर ओसीए, सीओसी और एचएजीओसी के बीच सहमति होगी और निकट भविष्य में इसकी घोषणा की जाएगी।"

चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हाहाकार मचाया हुआ है। चीन 2019 के बाद सबसे बड़े कोविड -19 प्रकोप का सामना कर रहा है। शंघाई में रिकॉर्ड संख्या में मामले आ रहे है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड मामलों पर अंकुश लगा है। चीन के 26 शहरो में लोखड़ौन लगा हुआ है। 

इससे पहले चीन में भी कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा चुका है। 2022 पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी कड़े नियम और पाबंदियों के बीच किया गया था।

40 खेलों के होने थे 61 इवेंट 

एशियन गेम्स, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के बाद एथलेटिक का सबसे बड़ा इवेंट हैं। इस साल के आयोजन में कुल 40 खेलों के  61 इवेंट होने थे, जिसमें तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल हैं। इस बार के एशियन गेम्स में क्रिकेट भी वापसी कर रहा था। इससे पहले 2011 यानि कि 11 साल पहला  क्रिकेट को जगह थी। 

इससे पहले भी कई इवेंट्स को टालना पड़ा  

कोरोना वायरस के आने के बाद से ओलंपिक, टी-20 वर्ल्ड कप, आईपीएल, चैंपियंस लीग जैसे अन्य मेजर इवेंट काफी प्रभावित हुए है। 2020 में होने वाला ओलंपिक एक साल बाद 2021 में आयोजित किया गया था, जबकि पिछली साल बायो-बबल के होते हुए भी कोरोना ऑउटब्रेक के बाद आईपीएल को बीच (मई) में ही स्थगित कर बचा हुआ सीजन सितंबर में आयोजित कराया गया था। 

इससे पहले चीन में भी कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा चुका है। 2022 पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी कड़े नियम और पाबंदियों के बीच किया गया था।

Created On :   6 May 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story