तीन साल की कसर सिर्फ दो महीने में की पूरी, जानें विराट कोहली से विराट कोहली 2.0 तक का सफर

Completed the journey of three years in just two months, know the journey from Virat Kohli to Virat Kohli 2.0
तीन साल की कसर सिर्फ दो महीने में की पूरी, जानें विराट कोहली से विराट कोहली 2.0 तक का सफर
विराट कोहली बर्थ-डे स्पेशल तीन साल की कसर सिर्फ दो महीने में की पूरी, जानें विराट कोहली से विराट कोहली 2.0 तक का सफर
हाईलाइट
  • विराट ने एशिया कप से अब तक खेले गए 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी-20 खेल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचको का मुंह बंद कर दिया है। विराट इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दुनिया भर के दिग्गज विराट के इस कमाल की वापसी के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन दो महीने पहले जिस विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी वही विराट इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में छाए हुए हैं। आइए जानते हैं विराट के विराट कोहली से विराट कोहली 2.0 बनने तक के सफर के बारे में- 

दो साल से चल रहे थे आउट ऑफ फॉर्म 

विराट कोहली ने जब से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है तब से लेकर अब तक उनसे ज्यादा रन और शतक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं। विराट पिछले एक दशक से क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में राज करते आ रहे हैं, चाहें टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20 विराट हर फॉर्मेट में रन मशीन साबित हुए हैं। लेकिन जैसे पेंडेमिक के आने से सभी की लाईफ में बहुत बड़े बदलाव हुए। उसी तरह विराट के क्रिकेटिंग करियर का सबसे बुरा दौर भी पेंडेमिक के दौरान ही शुरु हुआ। साल 2020 की शुरुआत से लेकर अगस्त 2022 तक यह तीन साल विराट के क्रिकेटिंग करियर का सबसे बुरा दौर रहा। इन तीन सालों में विराट एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके। यहां तक कि विराट इस साल अगस्त महीने तक एक भी इंटरनेशनल फिफ्टी तक नहीं लगा सके थे। 

एशिया कप से की दमदार वापसी 

विराट के इस बुरे दौर को देखकर दुनिया भर के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनके क्रिकेट करियर का अंत मान लिया। यहां तक कि दुनिया के इस महान बल्लेबाज को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग तक होने लगी। लेकिन इसी साल अगस्त में खेला गया एशिया कप 2022 से विराट के बुरे दौर का अंत हुआ। भारतीय टीम भले इस टूर्नामेंट के लीग राउंड में ही बाहर हो गई। लेकिन विश्व क्रिकेट को इस टूर्नामेंट से विराट कोहली का एक नया वर्जन देखने को मिला। विराट ने इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में 92 की औसत से 276 रन बरसाएं और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही विराट और उनके फैंस के 1020 दिनों का इंतजार भी इस टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में खत्म हुआ। विराट ने भारतीय टीम के अंतिम लीग मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतकों के सुखे को खत्म किया। 

वर्ल्ड कप में भी जारी रखा कमाल 

विराट कोहली ने एशिया कप के शानदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखा। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को एक हारे हुए मैच में जीत दिलाई। साथ ही विराट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने चार मैचों की चार पारियों में 220 औसत और लगभग 145 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

दो महीने में पूरी की तीन साल की कसर 

विराट ने जब से फॉर्म में वापसी की हैं उनका एक अलग ही रुप देखने को मिला हैं। उन्होंने एशिया कप से लेकर अब तक कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 78 से अधिक की औसत और 143 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं। इन 12 मैचों में विराट के बल्ले से 5 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारियां निकली है।  
 

Created On :   4 Nov 2022 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story