रोहित शर्मा के टेस्ट से बाहर होने की खबर पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘रोहित अभी टेस्ट से बाहर नहीं’ 

Coach Rahul Dravid made a big statement on the news of Rohit Sharma being out of Test
रोहित शर्मा के टेस्ट से बाहर होने की खबर पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘रोहित अभी टेस्ट से बाहर नहीं’ 
क्रिकेट रोहित शर्मा के टेस्ट से बाहर होने की खबर पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘रोहित अभी टेस्ट से बाहर नहीं’ 
हाईलाइट
  • पीटीआई ने जानकारी दी थी कि
  • कोरोना संक्रमित होने की वजह से रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसकी वजह से वो 1 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी थी कि, कोरोना संक्रमित होने की वजह से रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित के खेलने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "रोहित अभी टीम से बाहर नहीं हुए हैं।"

कोविड रिपोर्ट आने के बाद होगा फैसला

राहुल ने बयान देते हुए कहा, ‘रोहित को लेकर अपडेट यह है कि मेडिकल टीम उन पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। वह अभी पूरी तरह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं। जाहिर सी बात है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह टेस्ट खेल पाएंगे। अभी हमारे पास 36 घंटों का समय है। रोहित का आज एक कोरोना टेस्ट हुआ और कल भी हो सकता है। इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट कुछ फैसला लेगा। हम अभी नजर बनाए हुए हैं।‘

कोच राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘टीम मैनेजमेंट आखिरी समय तक रोहित के स्वस्य्े होने का इंतजार कर रहा है।‘ राहुल से जब पूछा गया कि, रोहित की जगह टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा?  तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी इसका जवाब देना मेरी तरफ से देना सही नही रहेगा। इसके लिए आपको ऑफिशियल घोषणा का इंतजार करना चाहिए।‘

टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। 
 

Created On :   29 Jun 2022 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story