बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब पर लगा 2 साल का प्रतिबंध

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब पर लगा 2 साल का प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। बीसीबी ने शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया था। शाकिब ने खिलाड़ियों की हड़ताल की अगुवाई की थी। इसके अलावा शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी भी छुपाने का आरोप है।

आईसीसी बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था और उसने बीसीबी से कहा था कि वह शाकिब को अभ्यास से दूर रखे। इसके बाद शाकिब के भारत दौरे पर आने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे और साथ ही उन पर करीब 18 महीने के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा था।

उल्लेखनीय है कि शाकिब हाल ही में एक एबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते।

 

Created On :   29 Oct 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story