Denmark open 2019: सिंधू दूसरे दौर में, कश्यप टूर्नामेंट से बाहर
![Badminton: Sindhu in second round, Kashyap out Badminton: Sindhu in second round, Kashyap out](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/10/badminton-sindhu-in-second-round-kashyap-out_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, ओदेंसी (डेनमार्क)। भारत की विश्व विजेता महिला एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं जबकि पुरुष एकल वर्ग में पारूपल्ली कश्यप को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। इसके अलावा, सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है।
अगस्त में स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मारिस्का जार्जिया तुनजुंग को 22-20, 21-18 से हराया। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों के बीच यह अब तक का छठा मैच था। सिंधु की हर बार जीत हुई है।
पुरुष एकल में कश्यप को थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन के हाथों 13-21, 12-21 से हार मिली। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। दोनों ही मौकों पर थाई खिलाड़ी की जीत हुई है। पुरुष युगल में हालांकि भारत को जीत मिली। रैंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है। इन दोनों ने दक्षिण कोरिया के किम जी जुंग और ली योंग देई को 24-22, 21-11 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला।
Created On :   15 Oct 2019 5:00 PM IST