Australian Open 2020: जोकोविच, सितसिपास, नाओमी और बार्टी टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में, 15 साल की गौफ भी अगले दौर में पहुंची
- ओसाका ने विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में झेंग को 6-2 6-4 से हराया
- तीसरे राउंड में ओसाका का मुकाबला 15 साल की कोको गौफ से होगा
- बार्टी ने दूसरे राउंड के मैच में हरकोग को 6-1
- 6-4 से मात दी
डिजिटल डेस्क। डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। जापान की ओसाका ने विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में चीन की झेंग सैसाई को 6-2 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया था। अगले राउंड में ओसाका का मुकाबला कोको गौफ से होगा। ओसाका ने इस साल के टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। इस जीत के बाद ओसाका ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने अमेरिकी ओपन के बाद से काफी अनुभव हासिल किया है। मेरे लिए यह एक नया टूर्नामेंट है।
वहीं सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में जापान के ततसुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया। अगले राउंड में जोकोविच का सामना जापान के एक अन्य खिलाड़ी योशिहितो निशियोका से होगा। जोकोविच ने अपने करियर की 901वीं जीत के साथ बीते 14 साल में 13वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बनाई है।
It"s almost like he"s won this seven times or something #AO2020 | #AusOpen | @DjokerNole pic.twitter.com/qLBg1kdtV5
— #AusOpen (@AustralianOpen) 22 January 2020
— #AusOpen (@AustralianOpen) 22 January 2020
Defending champion @naomiosaka def. Zheng Saisai 6-2 6-4 and advances to the third round#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/7q1DjR4WrC
बार्टी भी तीसरे राउंड में पहुंची
वहीं विमेंस सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने भी तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। बार्टी ने दूसरे राउंड के मैच में स्लोवेनिया की पोलोना हरकोग को 6-1, 6-4 से मात देकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
There"s no place like @ashbarty closes out Hercog 6-1 6-4 in front of the Rod Laver Arena crowd to reach the third round.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/Uaen87z63V
— #AusOpen (@AustralianOpen) 22 January 2020
15 साल की कोको गौफ तीसरे राउंड में
अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी 15 साल की कोको गौफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने दूसरे राउंड के मैच में रोमानिया की सोरना सिर्स्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से मात देकर तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की। इससे पहले गौफ ने पहले राउंड में वीनस विलियम्स को मात देकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था।
Challenge Accepted @cocogauff does it again ousting Cirstea 4-6 6-3 7-5 to set up a blockbuster third round clash with defending champion Naomi Osaka.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/xHrsOMng2N
— #AusOpen (@AustralianOpen) 22 January 2020
स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला
वहीं मेंस सिंगल्स में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला। इसी के साथ उन्होंने तीसरे राउंड में प्रवेश किया। उनका जर्मनी के फिलिप कोह्ल्श्राइबर से मुकाबला था, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए।
Created On :   22 Jan 2020 9:58 AM IST