कोरोना का टेनिस पर असर: ATP और WTA ने टेनिस टूर के निलंबन को बढ़ाया, अब तक 40 से ज्यादा टूर्नामेंट हुए रद्द

ATP and WTA Extends Tour Suspension, No play through July
कोरोना का टेनिस पर असर: ATP और WTA ने टेनिस टूर के निलंबन को बढ़ाया, अब तक 40 से ज्यादा टूर्नामेंट हुए रद्द
कोरोना का टेनिस पर असर: ATP और WTA ने टेनिस टूर के निलंबन को बढ़ाया, अब तक 40 से ज्यादा टूर्नामेंट हुए रद्द

डिजिटल डेस्क, लंदन। पेशेवर टेनिस संघ (ATP) और महिला टेनिस संघ (WTA) ने शुक्रवार को अपने-अपने टूर के निलंबन को जुलाई अंत तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी के साथ टेनिस के रद्द हुए टूर्नामेंट की संख्या अब 40 से ज्यादा हो गई है। एटीपी ने एक बयान में कहा, एटीपी ने कोविड-19 महामारी के कारण अपने एटीपी टूर को 31 जुलाई 2020 तक के लिए टाल दिया है।

आगे की जानकारी जून के मध्य में दी जाएगी
बयान में कहा गया है, यह फैसला टूर सदस्यों से सलाह के बाद लिया गया है और इसका मतलब है कि हैम्बर्ग, बैस्टेड, न्यूपोर्ट, लास काबोस, स्टाड, उमाग, एटलांटा और किट्जबुहेल अपने तय कार्यक्रम पर नहीं होंगे। बढ़ाया गया निलंबन एटीपी चैलेंजर टूर और आईटीएफ विश्व टेनिस टूर पर भी लागू होता है। बयान के मुताबिक एक अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट को लेकर योजना तय समय पर आयोजित कराने की है। एटीपी ने हालांकि कहा है कि कैलेंडर पर आगे की जानकारी जून के मध्य में दी जाएगी।

वहीं डब्ल्यूटीए ने एक बयान में कहा है, डब्ल्यूटीए टूर के 12 जुलाई तक के निलंबन के ऐलान के बाद, बास्टाड, लुसाने, बुखारेस्ट और जुरमाला में जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट कोविड-19 के कारण नहीं होंगे। बयान में कहा गया है, कार्ल्सरुहे और पालेरमो में टूर्नामेंट्स जिन तारीखों को खेले जाने हैं और इनके अलावा बाकी के टूर्नामेंट्स को लेकर आगे की जानकारी जून के मध्य में दी जाएगी।

Created On :   16 May 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story