Madrid Open: विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराकर मैड्रिड ओपन चैंपियन बनीं एरीना सबालेंका
- एरीना सबालेंका ने जीता मैड्रिड ओपन
- विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराकर बनी नं.1
डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। बेलारूस की एरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर मैड्रिड ओपन खिताब जीत लिया है। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने दो सप्ताह पहले ही स्टटगार्ट में एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सबालेंका को हराया था और ऐसा लग रहा था कि वह इसी लय को यहां भी जारी रखेंगी
El album de la campeona @SabalenkaA | @WTA_Espanol | #MMOPEN pic.twitter.com/p9V1A9srQC
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) May 9, 2021
लेकिन सबालेंका ने शनिवार रात यहां खेले गए एक कड़े फाइनल में बार्टी को 6-0, 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 10 वां खिताब जीत लिया। बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी।
साल 2019 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद से बार्टी ने रेड क्ले पर एक भी मैच नहीं गंवाया था। वह उनका पहला फ्रेंच ओपन खिताब था। इस बार हालांकि बार्टी के पास सबालेंका के पावर गेम का कोई जवाब नहीं था।सबालेंका सोमवार को जारी होने वाले डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी, उनके अब तक के करियर का सर्वोच्च मुकाम होगा।
Created On :   9 May 2021 3:31 PM IST