IPL 2025: अभियान की शुरुआत करते ही SRH ने रच डाला इतिहास, खड़ा किया टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

अभियान की शुरुआत करते ही SRH ने रच डाला इतिहास, खड़ा किया टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
  • अभियान की शुरुआत करते ही SRH ने रच डाला इतिहास
  • राजस्थान के सामने एसआरएच ने खड़ा किया 286 रनों का स्कोर
  • आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। इस दौरान उन्होंने ईशान किशन की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ एसआरएच ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 64 रनों की तूफानी पारी और ईशान किशन की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। बता दें, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड भी इसी टीम के नाम दर्ज है। उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की अहम भूमिका रही थी। मुकाबले में अभिषेक और हेड ने टीम की पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान अभिषेक ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद हेड और किशन ने मिलकर 85 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की थी। इनके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी ने 30 रन तो हेनरिक क्लासेन ने 34 रनों का योगदान दिया था।

Created On :   23 March 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story