IPL 2025: GT के खिलाफ हिटमैन ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी, धवन और वॉर्नर की खास सूची में बनाई जगह

GT के खिलाफ हिटमैन ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी, धवन और वॉर्नर की खास सूची में बनाई जगह
  • GT के खिलाफ हिटमैन ने रचा इतिहास
  • बन गए आईपीएल में 600 चौका जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी
  • धवन और वॉर्नर की खास सूची में बनाई जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मैच में हिटमैन ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े थे। हालांकि, अगली गेंद पर वह मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए।

लेकिन पहले ओवर में 2 चौके लगाने के बदौलत हिटमैन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, मुकाबले में गुजरात टाइटंस के दिए 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे थे। इस दौरान पहले ही ओवर में उन्होंने दो चौके जड़ दिये थे। ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही हिटमैन ने पहला चौका लगाया था वैसे ही उन्होंने डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के एक खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली।

बता दें, हिटमैन आईपीएल इतिहास में 600 चौके लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 259 मैचों की 254 पारियों में कुल 601 चौके लगाए हैं। जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अब भी पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर के 222 मैचों में कुल 768 चौके लगाए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर 711 चौकों के साथ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शुमार है। जबकि, सूची के तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 663 चौके दर्ज हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाज

शिखर धवन - 768 चौके

विराट कोहली - 711 चौके

डेविड वॉर्नर - 663 चौके

रोहित शर्मा - 601 चौके

Created On :   29 March 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story