IPL 2025: "विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया था...सिराज ने की किंग कोहली की कप्तानी की तारीफ, गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया

- विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया था - मोहम्मद सिराज
- सिराज ने की किंग कोहली की कप्तानी की तारीफ
- गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीते दिनों खुलासा किया कि आरसीबी से अलग होना उनके लिए बेहद दुख भरा था। इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बात करते हुए बताया कि कैसे किंग कोहली ने पहले सीजन में उनका समर्थन किया था। बता दें, सिराज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था जिसके बाद गुजरात टइटन्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें, इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी के लिए कुल 7 सीजन खेले हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इस हरफनमौला गेंदबाज ने किंग कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "नए सीजन से पहले गुजरात से जुड़ना अच्छा लग रहा है। हां, मेरे लिए आरसीबी छोड़ना थोड़ा भावनात्मक था क्योंकि विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया था, लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास एक शानदार टीम है।"
इस बातचीत के दौरान सिराज ने बीसीसीआई के गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के बारे में भी बात की। उन्होंने बीसीसीआई के उठाए गए इस कदम की सराहना की और इसके फायदे गिनाते हुए कहा, "गेंदबाजों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। यह हमारे गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती है, तो गेंद पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यह कभी-कभी रिवर्स स्विंग में मदद करता है क्योंकि शर्ट पर गेंद को रगड़ने से (रिवर्स स्विंग पाने में) मदद नहीं मिलेगी। लेकिन गेंद पर लार का उपयोग करने से (एक तरफ की चमक) बनाए रखने में मदद मिलेगी, और यह महत्वपूर्ण है।"
Created On :   21 March 2025 12:31 AM IST