IPL 2025: जिस गलती के लिए BCCI से मिली थी सजा, दिग्वेश ने दोहराई वही गलती, MI के खिलाफ मैच में फिर से किया नोटबुक सेलीब्रेशन, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

जिस गलती के लिए BCCI से मिली थी सजा, दिग्वेश ने दोहराई वही गलती, MI के खिलाफ मैच में फिर से किया नोटबुक सेलीब्रेशन, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
  • जिस गलती के लिए BCCI से मिली थी सजा, दिग्वेश ने दोहराई वही गलती
  • MI के खिलाफ मैच में फिर से किया नोटबुक सेलीब्रेशन
  • LSG ने MI पर 12 रनों से हासिल की जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारी जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट मिलने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने फिर एक बार वो गलती दोहराई जिसकी वजह से ना केवल उन्हें अंपायर से फटकार मिली थी बल्कि बीसीसीआई ने भी उन्हें जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट की सजा सुनाई थी।

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी को बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद किए गए नोटबुक सेलीब्रेशन के लिए फाइन लगाया था। लेकिन मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में भी उन्होंने दोबारा ये गलती दोहराई है।

मामला दूसरी पारी के नौवें ओवर का है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर क्रीज पर मौजूद थे। दिग्वेश ने अपनी स्पेल की पहली गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान नमन गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की थी लेकिन गेंद बल्ले से छूट सीधा विकेट से जा टकराई। इसी के साथ नमन टीम के लिए 46 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद दिग्वेश ने पहले डांस जैसा सेलीब्रेट किया और अपना नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया। उनका ये सेलीब्रेट करने का अंदाज कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बूरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फाइन के बावजूद ऐसा करना एक खिलाड़ी के लिए काफी निराशाजनक है।

मैच की बात करें तो मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रनों से जीत अपने नाम कर ली है। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 191 रन ही जोड़ सकी।

Created On :   5 April 2025 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story