IPL 2025: हार्दिक के स्ट्राइक ना चेंज करने पर नाखुश दिखे फ्रैंचाइजी ओनर आकाश अंबानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

- LSG ने 12 रनों से हासिल की जीत
- लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला
- हार्दिक के स्ट्राइक ना चेंज करने पर नाखुश दिखे फ्रैंचाइजी ओनर आकाश अंबानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल का मौजूदा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद ही खराब जा रहा है। टीम ने अपने अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एमआई को केवल केकेआर के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेले गए मैच में जीत हासिल हुई है। शुक्रवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में भी उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 8 विकेटों के नुकसान पर 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 191 रन ही जोड़ सकी थी।
मुकाबले में 15 ओवरों तक ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम जीत सकती थी। लेकिन जैसे ही सूर्या आउट हुए वैसे ही टीम पर हार के बादल छाने लग गए और अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है कि टीम की इस हार में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का अचानक रिटायर्ड हर्ट होना और क्रीज पर मिचेल सैंटनर को बुलाने का फैसला काफी अहम रहा था।
दरअसल, 19वें ओवर की पांचवीं गेद पर तिलक रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जिसके बाद मिचेल सैंटनर क्रीज पर उतरे और ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन बनाए। जिसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाया लेकिन इसके बाद वह कोई बाउंड्री नहीं लगा सके। इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने सेंटनर को सिंगल लेने से रोका और स्ट्राइक अपने पास रखी लेकिन इसके बावजूद वह टीम को जीत ना दिला सके।
हार्दिक के स्ट्राइक ना चेंज करने के फैसले की वजह से टीम के मालिक आकाश अंबानी काफी नाखुश दिखाई दिए। उनकी नाराजगी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी। इसके अलावा प्रशंसकों का मानना है कि तिलक के अचानक रिटायर्ड हर्ट होने के पीछे भी हार्दिक का ही हाथ है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
हालांकि, उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस मामले पर बात करते हुए अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा,"मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि यह स्पष्ट था। हमें कुछ हिट की जरूरत थी और मुझे लगता है कि वह ऐसा नहीं कर पा रहा था, जैसा कि आपने कहा। क्रिकेट में, कभी-कभी ऐसा दिन आ सकता है जब आप वास्तव में कोशिश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता। निर्णय खुद ही बताता है कि हमने ऐसा क्यों किया।"
Created On :   5 April 2025 1:27 AM IST