IPL 2025: अगर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बारिश ने डाला खलल तो कैसे होगा फैसला? जाने क्या है नियम

अगर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बारिश ने डाला खलल तो कैसे होगा फैसला? जाने क्या है नियम
  • 22 मार्च से होने वाला है आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत
  • ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर और आरसीबी
  • कोलकाता का ईडन गार्डन्स करने वाला है ओपनिंग मैच की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण शनिवार 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पूर्व फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये ओपनिंग मैच टूर्नामेंट के पहले सीजन के उद्घाटन मैच की यादों को ताजा करने वाला होगा। बता दें, साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब ओपनिंग मैच में इन्हीं दो टीमों के बीच टक्कर हुई थी। लेकिन ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था।

कोलकाता का खराब मौसम डाल सकता है मैच में खलल

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में कोलकाता का खराब मौसम बाधा बन सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को शहर में भारी बारिश और तूफान की संभावनाएं जताई गई है। बता दें, मैच की पूर्व संध्या केकेआर और आरसीबी दोनों के अभ्यास सत्र भी बारिश से प्रभावित हुए थे। इसके अलावा मुकाबले की शुरुआत से पहले आयोजित होने वाले ओपनिंग सेरेमनी पर भी बारिश अपना कहर बरपा सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है, जिसमें कोलकाता सहित कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने कहा, "शुक्रवार को झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाओं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।"

बारिश से धुल गया मैच तो कैसे पता चलेगा रिजल्ट?

ऐसी स्थिती में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर बारिश की वजह से मैच में खलल पैदा होती है तो क्या किया जाएगा? बता दें, प्लेऑफ और फाइनल के अलावा ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। फिर भी मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5 ओवरों तक खेलना जरूरी होगा।

इन 5 ओवरों का खेल के लिए कट-ऑफ टाइम का रखा गया है। जो कि भारतीय समयानुसार रात्री 10.56 बजे से लेकर अगले दिन 12.06 बजे तक का है। इन दो घंटों में दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवरों का खेल आयोजित होगा जिसके आधार पर मैच का फैसला किया जाएगा।

Created On :   21 March 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story