IPL 2025: रन चेज करते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखरी SRH की पूरी टीम, KKR ने 80 रनों से दर्ज की जीत

- 15वें मुकाबले में भिड़े पिछले सीजन के दो फाइनलिस्ट KKR और SRH
- कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा मुकाबला
- KKR ने 80 रनों से दर्ज की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में पिछले सीजन के फाइनलिस्ट टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मजे की बात तो ये है कि ये मुकाबला कोलकाता के उसी मैदान पर खेला जाने वाला है जिसपर पिछले सीजन का फाइनल मैच खेला गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है। टॉस में बाजी मारने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 200 रन बनाए। मुकाबले में 201 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से जीत अपने नाम की।
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
Live Updates
- 3 April 2025 7:34 PM IST
पहले ओवर में बने 7 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डाला था। उनके इस ओवर में कोलकाता नाइट राइर्डस की सलामी जोड़ी ने कुल 7 रन बनाए। इस दौरान डी कॉक के बल्ले से 1 रन निकला तो नारायण खाता नहीं खोल सके। दरअसल, ओवर की पहली गेंद वाइड थी। वहीं, दूसरी गेंद विकेटकीपर के हाथों से छुट गई और बाउंड्रई पार चली गई जिसकी वजह से केकेआर को चार रनों का फायदा हुआ।
- 3 April 2025 7:29 PM IST
मुकाबले की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, सनराइजर्स के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे हैं।
- 3 April 2025 7:09 PM IST
दोनो टीमों के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट
कोलकाता नाइट राइडर्स
लवनिथ सुजीत सिसौदिया, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट।
- 3 April 2025 7:08 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे कोलकाता के नाइट्स
KKR की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
- 3 April 2025 7:06 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे हैदराबाद के शूरवीर
SRH की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
- 3 April 2025 7:05 PM IST
SRH ने जीता टॉस
15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है। टॉस में बाजी मारने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 3 April 2025 6:56 PM IST
15वें मैच में आमने-सामने हैं SRH और KKR
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में एक बार फिर से पिछले सीजन के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होने वाली है। आईपीएल 2024 के खिताबी जंग में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली थी। इस बार सनराइजर्स अपने उसी हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। मजे की बात तो ये है कि ये मुकाबला कोलकाता के उसी इडन गार्डन में खेला जा रहा है जहां सनराइजर्स खिताब जीतने से चूक गए थे।
Created On :   3 April 2025 6:51 PM IST