पेरिस ओलंपिक 2024: भारत को मिला छठवां मेडल, अमन सहरावत ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत को मिला छठवां मेडल, अमन सहरावत ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने दी बधाई
  • रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज
  • डेब्यू ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले मेन्स रेसलर बने
  • भारत को मिला पेरिस ओलंपिक छठवां मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत को छठवां मेडल मिला है। अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 से पटखनी दी। इसी के साथ अमन अपने पहले ही ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले मेंस रेसलर बन गए हैं।

इस तरह अब भारत के पेरिस ओलंपिक 6 मेडल मेडल जीत लिए हैं। इस तरह भारत के खाते में एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। अमन मैच के पहले राउंड के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर उन्होंने दूसरे राउंड में बढ़त बनाई।

माता-पिता और देश को समर्पित किया मेडल

अमन ने अपना मेडल माता-पिता और देश को समर्पित किया। उन्होंने जीत के बाद कहा, 'यह मेडल माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है।'​​​​​​​ अमन की इस उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

भारतीय पहलवानों ने लगातार 5वें ओलंपिक में मेडल जीता है। भारतीय रेसलर 2008 ओलंपिक के बाद से मेडल जीतते आ रहे हैं। साल 1952 में केडी जाधव ने रेसलिंग में भारत को पहला मेडल जिताया था। तब से लेकर अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत चुका है। इसमें 2 सिलवर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

Created On :   10 Aug 2024 12:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story