IND-W vs IER-W ODI Series: प्रतिका की 6 पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन से लेकर स्मृति का फास्टेस्ट सेंचुरी तक, भारत ने तीसरे वनडे में लगा दीं रिकॉर्ड्स की लंबी कतार
- प्रतिका ने बनाए 6 पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन
- स्मृति ने लागाया फास्टेस्ट सेंचुरी
- भारत ने तीसरे वनडे में लगा दीं रिकॉर्ड्स की लंबी कतार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दी। हमने पहले बताया कि टीम इंडिया ने मुकाबले में अपने पिछले सबसे बड़े वनडे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कर्तिमान स्थापित किया है। लेकिन भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इस मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने भी कई ऐसे कारनामे किए हैं जो कि अविश्वसनीय है। चलिए जानते हैं इनके ऐसे कारनामों के बारे में।
तोड़ दिया 19 साल पुराना रिकॉर्ड
सबसे पहले बात करेंगे सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल की जिन्होंने इस मैच में 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ वह अब वनडे फॉर्मेट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज जया शर्मा के 19 सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें, प्रतिका के पहले ये कर्तिमान जया के नाम था। उन्होंने साल 2005 में 138 रनों की पारी खेली थी।
6 पारियों में बना डाले सबसे ज्यादा वनडे रन
भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। सीरीज का तीसरा मैच उनके वनडे करियर का 6ठा मुकाबला था। अपनी 6 पारियों में रावल ने अब तक 444 रन बना लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है। दरअसल, वनडे इतिहास में शुरुआती 6 पारियों में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड की टॉम कूपर के नाम था। जिन्होंने वनडे में 392 रन बनाए थे।
एक शतक दो रिकॉर्ड
प्रतिका के अलावा मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट में ये उनका 10वां शतक था। इसी के साथ स्मृति वनडे क्रिकेट में 10 शतक जड़ने वाली पहली एशियाई महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज के बनाए गए फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बता दें, मुकाबले में मंधाना ने महज 70 रनों में अपना शतक पूरा कर लिया था।
Created On :   15 Jan 2025 6:50 PM IST