IND-W vs IER-W ODI Series: सीरीज में जीत के बाद टीम ने धूम-धाम से मनाया ज्श्न, BCCI ने शेयर किया वीडियो
- सीरीज में जीत के बाद टीम ने धूम-धाम से मनाया ज्श्न
- टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज में दर्ज की जीत
- BCCI ने शेयर किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज के तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों के बड़े गैप से मात दिया। मुकाबले में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के बनाए सबसे बड़े स्कोर से लेकर कप्तान स्मृति मंधाना के फास्टेस्ट सेंचुरी तक टीम इंडिया ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दी थी। जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने धुम धाम से जश्न मनाया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम का ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
बता दें, सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच कुल 233 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। टीम के लिए प्रतिका ने 154 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा पूरे सीरीज में उनके घातक प्रर्दशन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड दिया गया। दोनों बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का बड़ा स्कोर सेट करने में सफल रही।
वहीं, गेंदबाजी के दौरान भी भारत का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम महज 131 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान भारतीय गेंदबाज दिप्ती शर्मा ने 3 शिकार किए थे। इनके अलावा तनुजा कांवर ने 2 विकेट झटके थे। वहीं, तितास साधु, सयाली सटघरे और मिन्नु मणी ने 1-1 विकेट चटकाए थे।
Created On :   15 Jan 2025 10:37 PM IST