IND vs NZ Test Series: भारत ने टेस्ट सीरीज गवांने के बाद अपने नाम किए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 91 सालों बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया

भारत ने टेस्ट सीरीज गवांने के बाद अपने नाम किए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 91 सालों बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया
  • भारत ने टेस्ट सीरीज गवांने के बाद अपने नाम किए कई शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 91 सालों बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया
  • न्यूजीलैंड बनी पहली ऐसी टीम जिसने घरेलू मैदानों पर किया भारत का सूपड़ा साफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दिया। मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय टीम को 3 मैचों की घरेलू टेस्ट में क्लीन स्वीप किया हो। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

91 सालों बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया

वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया को किवी टीम ने 25 रनों से मात दिया। इसी के साथ 91 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बता दें, साल 1933 में पहली बार टीम इंडिया ने डगलस जार्डाइन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 मैचों के टेस्ट सीरीज को 0-2 गंवा दिया था। लेकिन अब 91 सालों बाद ऐसा दूसरी बाद हुआ है जब भारत अपने सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हारी है। वहीं, न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने भारत को उसी के घर में किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।

साल 1933 में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा था। इसके अलावा तीसरे मुकाबले में भारत को 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ अंग्रेजी टीम ने 0-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया था।

24 सालों बाद भारत ने गवांया टेस्ट सीरीज

वहीं, 24 सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान में कोई टेस्ट सीरीज में गावांया है। इससे पहले साल 2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा था।

Created On :   3 Nov 2024 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story