IND vs ENG T-20 Series: पांचवें टी-20 में चोटिल हुए संजू, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से हुए बाहर, जाने कब होगी वापसी
- पांचवें टी-20 में चोटिल हुए संजू
- रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से हुए बाहर
- वापसी में लगेंगे 5 से 6 हफ्ते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते रविवार को खेले गए पांचवें टी-20 मैच में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तर्नजी उंगली में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनके इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर हो गई है। खबरों के मुताबिक वह सीरीज के बाद अपने घर तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और अब वह अपनी ट्रेनिंग नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद शुरु कर सकेंगे। क्योंकि, टीम में वापसी के लिए उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, संजू उंगली में फ्रैक्चर की वजह से अब 5 से 6 हफ्तों तक खेल के मैदान से दूर रह सकते हैं। जिसका मतलब है कि अब वह रणजी ट्रॉफी 2025 के क्वाटर फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं। माना तो ये भी जा रहा है कि चोट की वजह से संजू का आईपीएल से भी पत्ता कट सकता है।
संजू की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "सैमसन के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर है। उन्हें नेट पर अभ्यास शुरू करने में पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा। इसलिए उनके आठ से 12 फरवरी तक पुणे में केरल के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल (जम्मू-कश्मीर के खिलाफ) खेलने की कोई संभावना नहीं है।"
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज में सैमसन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पूरे सीरीज में उनके बल्ले से केवल 51 रन ही निकले थे।
Created On :   3 Feb 2025 9:13 PM IST