Special Day For Cricket Fans: 12 फरवरी को क्रिकेट फैंस की बल्ले-बल्ले, एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन मैचों का उठा सकेंगे लुफ्त

- 12 फरवरी को क्रिकेट फैंस की बल्ले-बल्ले
- ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की होगी शुरुआत
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच
- दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भिड़ेंगे प्रोटियाज और पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस ना केवल बड़ी टीमों के मुकाबलों को देखना पसंद करते हैं, बल्कि उनकी निगाहें विश्व भर में खेली जा रही सभी मैचों पर होती है। बुधवार 12 फरवरी क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन उन्हें एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन बड़े मैचों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कल किन-किन टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत होने वाली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी बुधवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने वाली है। बता दें, रोहित ब्रिगेड ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है, लेकिन इस मैच में वह अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की होगी शुरुआत
इसी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत भी करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें, दोनों टीमों के बीच बीते 29 जनवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ था। जिसमें कंगारूओं ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए बुधवार 12 फरवरी से आमने-सामने होंगी।
दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भिड़ेंगे प्रोटियाज और पाकिस्तान
इन दिनों पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। बीते 10 फरवरी को कीवियों ने प्रोटियाज को 6 विकेटों से मात देकर सीरीज के फाइनल में एंट्री कर ली थी। अब बुधवार 12 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग में प्रवेश पाने के लिए भिड़ंत होने वाली है।
Created On : 11 Feb 2025 6:31 PM