IND vs ENG ODI Series: हिटमैन ने खोला कटक में विस्फोटक पारी का राज, जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया श्रेय, जाने जीत के बाद क्या बोले ये दिग्गज खिलाड़ी
![हिटमैन ने खोला कटक में विस्फोटक पारी का राज, जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया श्रेय, जाने जीत के बाद क्या बोले ये दिग्गज खिलाड़ी हिटमैन ने खोला कटक में विस्फोटक पारी का राज, जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया श्रेय, जाने जीत के बाद क्या बोले ये दिग्गज खिलाड़ी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401969-sdgsdfg.webp)
- हिटमैन ने खोला कटक में विस्फोटक पारी का राज
- जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया श्रेय
- जाने जीत के बाद क्या बोले ये दिग्गज खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे वनडे में 4 विकेटों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा की 119 रनों की ताबडतोड़ पारी की बड़ी भूमिका रही थी। इस दौरान कप्तान शर्मा काफी लंबे वक्त के बाद अपने फॉर्म में लौटे थे। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी इस दमदार पारी के पीछे का राज खोला है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी रोहित शर्मा और अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।
सबसे पहले जानेंगे कि आखिर रोहित की इस शानदार वापसी के पीछे का राज क्या है। कप्तान शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह अच्छा था, मैंने वहां रहकर बहुत आनंद लिया और टीम के लिए कुछ रन बनाए। यह एक महत्वपूर्ण मैच था, सीरीज दांव पर थी। मैंने इसे टुकड़ों में बांटा कि मैं कैसे बल्लेबाजी करना चाहता हूं। यह एक ऐसा प्रारूप है जो टी20 क्रिकेट से लंबा है और टेस्ट से बहुत छोटा है। फिर भी, आपको इसे तोड़ना होगा, आकलन करना होगा और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी। मैं ध्यान केंद्रित रखना चाहता था और जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करना चाहता था।"
उऩ्होंने आगे कहा, "जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच थोड़ी फिसलती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं। फिर वे शरीर में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने अपनी योजना भी तैयार की। मैंने अंतराल का फायदा उठाया और जाहिर है, मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा समर्थन मिला।"
वहीं, रविंद्र जडेजा ने कप्तान शर्मा की फॉर्म में वापसी को लेकर कहा, "कभी-कभी, चीजों को बदलने के लिए बस एक या दो पारियां ही काफी होती हैं। अच्छी बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले शतक बनाना बहुत बड़ी बात है। यह टीम के लिए बहुत अच्छी बात है और जाहिर है, वह खुद भी अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। सोचने या चर्चा करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।"
इसके अलावा जडेजा ने इस बात पर भी जोर दी कि घरेलू क्रिकेट की वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ। उऩ्होंने कहा, "घरेलू मैच खेलने से मुझे मदद मिली क्योंकि मैंने जितने ओवर फेंके, उससे मुझे लय हासिल करने में मदद मिली। लगभग दो साल बाद मैं वनडे खेल रहा हूं और टेस्ट मैचों की तरह ही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।"
Created On :   10 Feb 2025 1:36 AM IST