IND vs ENG ODI Series: रिटायरमेंट की खबरों पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब, कहा - मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं

- रिटायरमेंट की खबरों पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
- रोहित ने कहा - मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं
- नागपुर में खेले जाने वाले वनडे मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास को लेकर एक चौंका देने वाला बयान दे डाला है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से कप्तान शर्मा का फॉर्म काफी हद तक खराब रही है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। पूरे सीरीज में उन्होंने केवल 31 रन ही बनाए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबरें फैलने लगी थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मान ने नागपुर में खेले जाने वाले वनडे मैच के पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने रिटायरमेंट पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "जब तीन एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है। (मेरे भविष्य पर) खबरें कई वर्षों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं। मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है।"
इसके बाद उन्होंने खेल में उतार चढ़ाव और पिछले खराब फॉर्म को लेकर कहा, "वनडे एक अलग फॉर्मेट हैं। क्रिकेटर के रूप में, उतार-चढ़ाव आते रहेंगे और मैंने अपने करियर में कई बार उनका सामना किया है। यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन है, हर सीरीज एक नई सीरीज है। मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, यह नहीं देख रहा हूं कि पास्ट में क्या हुआ है। मेरे लिए पीछे देखने का कोई कारण नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने फ्यूचर को इम्पोर्टेंस दूं।"
बताते चलें, रोहित ब्रिगेड कल यानी गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिवसीय वनडे सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं, 9 फरवरी को खेले जाने वाले दूसरे मैच की मेजबानी कटक स्थित बाराबती स्टेडियम करने वाला है और सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
Created On :   5 Feb 2025 10:13 PM IST