IND vs ENG Match Preview: अहमदाबाद में गेंदबाजों का रहेगा दबदबा या बल्लेबाज मचाएंगे धूम? जाने तीसरे वनडे के लिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इेलवन

- इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
- भारत ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से जमा लिया है कब्जा
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा इस मैच की मेजबानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगे। हालांकि भारत पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। वहीं, इंग्लिश टीम सीरीज में एक जीत हासिल कर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी।
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान की पिच हमेशा से ही वनडे में गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं। इस स्टेडियम में हुए 31 वनडे मैचों में 300 रन का आंकड़ा सिर्फ छह बार ही पार किया जा सका है। पिछली बार किसी टीम ने यहां एक पारी में 300 या उससे ज्यादा रन 2010 में बनाए थे, जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 50 ओवर में दो विकेट पर 365 रन बनाए थे। उसके बाद से यहां हुए 13 वनडे मैचों में कोई भी टीम 300 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहने की संभावना है, जिन्होंने यहां हुए सभी वनडे मैचों में 32.31 की औसत से 257 विकेट लिए हैं। हालांकि, स्पिनर इस मैदान पर थोड़े अधिक किफायती रहे हैं, लेकिन वे 39.67 रन प्रति रन पर केवल 137 विकेट ही ले पाए हैं।
कब और कहां देखें मैच?
सीरीज के आखिरी मैच का लुफ्त फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी पल्स हॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे। मुकाबले की शुरुआत बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी।
तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा , हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Created On :   12 Feb 2025 12:27 AM IST