IND vs ENG ODI Series: 13 महिनों बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए धूम मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में आए थे नजर
- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी तीन वनडे मैचों की सीरीज
- टी-20 सीरीज के बाद 6 फरवरी से होगी शुरुआत
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा की। इसी टीम के साथ भारत आगामी 6 फरवरी से शुरु होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी उतरेगी। बता दें, बोर्ड ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी है।
भारत की इस टीम में कई दिनों बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। क्रिकेट के मैदान से वह लगभग 1 साल से दूर थे। लेकिन इस टीम में शमी के अलावा भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते 1 साल से टीम इंडिया के लिए वनडे मैच नहीं खेला है। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है।
बता दें, भारतीय ने बीते 1 साल में केवल 3 वनडे खेले हैं। जिनमें इन तीनो खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन नए साल की शुरुआत में ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कई दिनों बाद अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।
1. मोहम्मद शमी
इस सूची के पहले स्थान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का। बता दें, साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप में शमी के पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें ऑपरेशन तक करानी पड़ गई थी। पिछले साल उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए मैदान में वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश की थी। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया।
2. रवींद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में ही दिखाई दिए थे। 2023 में हुए वनडे विश्व कप के खिताबी जंग में हार के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलने उतरने वाली है जिसमें जडेजा दिखाई देने वाले हैं।
3. हार्दिक पांड्या
2023 वनडे विश्व कप में शमी के जैसे ही पांड्या भी चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह भी टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में दिखाई नहीं दिए थे। इस बार इंग्लैंड के खिलाफ वह भी खेलने वाले हैं।
Created On :   19 Jan 2025 9:29 PM IST