IND vs ENG ODI Series: "अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...इंग्लिश बल्लेबाज का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर हो रही बदनामी

- अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता - बेन डकेट
- इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
- सोशल मीडिया पर हो रही बदनामी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड बुधवार 12 फरवरी को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए भिड़ने वाले हैं। लेकिन इसके पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय टीम को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे डाला है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। बता दें, टीम इंडिया ने पिछले मैच में अंग्रेजों को 4 विकेटों से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था।
दरअसल, भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। जिसे लेकर इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का कहना है कि अगर उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़े, तब भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बशर्ते इंग्लैंड टीम इंडिया को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में करारी शिकस्त दें।
जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सलामी इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, "यह एक बड़ी सीरीज है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी बड़ी प्रतियोगिता है। अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें हरा दें। अगर हम उस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो शायद कोई भी इस सीरीज को पीछे मुड़कर नहीं देखेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "हम यहां एक ही चीज के लिए आए हैं और वह है चैंपियंस ट्रॉफी जीतना।" "हमें अभी भी विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं।"
बताते चलें, डकेट का ये विवादित बयान उस वक्त आया जब अंग्रेजों पर भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। दोनों टीमें सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए कल यानी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी।
Created On :   11 Feb 2025 11:56 PM IST