IND vs AUS Test Series: बारिश में धुला ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन, 13 ओवरों के बाद नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

बारिश में धुला ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन, 13 ओवरों के बाद नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
  • बारिश में धुला ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन
  • 13 ओवरों के बाद नहीं फेंका जा सका एक भी गेंद
  • दूसरे दिन खेला जाएगा 98 ओवरों का गेम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी शनिवार 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन मैच का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। पहले दिन महज 13.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। इस दौरान क्रीज पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन तो दूसरी छोर पर खड़े नाथन मैकस्वीनी ने 33 गेंदों में 4 रन बनाए।

गाबा टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का पहले दिन का मजा पूरी तरह से किरकिरा हो गया। मैच में स्टंप्स होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन था।

मुकाबले में सबसे पहले 5.3 ओवरों का मैच होने के बाद बारिश की शुरुआत हुई थी। उस वक्त तक टीम के लिए नाथन ने 4 रन तो उस्मान ने 19 रन जोड़ लिए थे। वहीं, लंच के बाद फिर से गेम की शुरुआत हुई लेकिन भारी बारिश ने दोबारा खेल खराब कर दिया। दूसरी बार बारिश के शुरु होने के बाद मुकाबले की शुरुआत नहीं हो सकी और इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। दिन की समाप्ति तक 80 ओवरों का खेल हो चुका था। अब दूसरे दिन 98 ओवरों का खेल होगा।

भारत प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Created On :   14 Dec 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story