ICC Champions Trophy 2025: भारत के ये चार खिलाड़ी निकाल सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, एक ने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाई थी तबाही

भारत के ये चार खिलाड़ी निकाल सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, एक ने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाई थी तबाही
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा मैच की मेजबानी
  • शुभमन गिल दे सकते हैं भारत को एक सफल शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार 4 मार्च को खेला जानेवाला है। दोनों टीमें इस मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी। एक तरफ कंगारू टीम इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेंगे तो दूसरी तरफ भारत वनडे विश्व कप 2023 के खिताबी जंग में हार का बदला लेने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के पास 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि कंगारूओं की बैंड बजाने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

शुभमन गिल

लिस्ट के टॉप पर हैं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। दाएं हाथ का इस ओपनर को तेज रफ्तार की गेंद खेलने में खूब मजा आता है। टूर्नामेंट में भी उनका फॉर्म फिलहाल काफी शानदार है। उन्होंने खेले गए तीन मैचों में 1 शतक के साथ कुल 149 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। अपने 53 वनडे मैचों में 8 शतक और 15 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 2736 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का फॉर्म भी इन दिनों काफी अच्छा रहा है। वह टूर्नामेंट के इस सीजन में अब तक खेले गए तीन मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी के बदौलत 150 रन बना चुके हैं। वहीं, टीम को मिडिल ऑर्डर में उन्होंने कई बार टीम को संभाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जब टीम का टॉप ऑर्डर बिखर चुका था तब उन्होंने ही 79 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 249 रनों के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था।

वरुण चक्रवर्ती

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जैसा की पिछले मैचों में देखा गया है कि दुबई की पिच स्पिनरों के लिए स्वर्ग साबित हुई है। ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से अपनी घातक फिरकी का इस्तेमाल कर कंगारूओं को जाल में फंसा सकते हैं।

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्हें बडे मैचों का खिलाड़ी भी माना जाता है, वह इस मुकाबले में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 शिकार किए थे। इस बार भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कमाल दिखा सकते हैं।

Created On :   4 March 2025 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story