ICC Champions Trophy 2025: 25 साल के रचिन ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की खास सूची में बनाई जगह

- 25 साल के रचिन ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स
- रचिन-विलियमसन ने की न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
- रचिन ने बनाए आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर रचिन रविंद्र ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के साथ 164 रनों की दमदार साझेदारी भी की। जिसके बदौलत किवीयों ने प्रोटियाज के सामने 363 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। इस कमाल की पारी के बदौलत रचिन ने कई सारी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है। आइए जानते हैं इस मैच में रचिन के बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।
न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इस दौरान रचिन और केन विलियमसन के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी देखने मिली थी। दोनों ने मिलकर 164 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी। जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस के पास था। उन्होंने ये उपलब्धि साल 2004 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में हासिल की थी। टूर्नामेंट के इस सीजन में यूएसए के खिलाफ एक मैच में दोनों के बीच 163 रन की साझेदारी हुई थी।
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक
25 साल के रचिन रविंद्र आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज नाथन एस्टल और केन विलियमसन को इस मामले में पीछे छोड़ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, रचिन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं।
5 - रचिन रवींद्र
4 - केन विलियमसन
3 - नाथन एस्टल
न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक
इसके अलावा रचिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक लगाने के मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेरिल मिशेल, केन विलियमसन और नाथन एस्टल जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें, रचिन ने 28 वनडे पारियों में 5 शतक जड़े हैं।
22 पारी - डेवोन कॉनवे
28 पारी - रचिन रवींद्र
30 पारी - डेरिल मिचेल
56 पारी - केन विलियमसन
64 पारी - नाथन एस्टल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में एक से ज्यादा शतक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन ने कुल दो शतकीय पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों की सूची में जगह बना ली है। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली, हर्शल गिब्स, शेन वॉट्सन जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
3 - क्रिस गेल, 2006
2 - सौरव गांगुली, 2000
2 - सईद अनवर, 2000
2 - हर्शल गिब्स, 2002
2 - उपुल थरंगा, 2006
2 - शेन वॉटसन, 2009
2 - शिखर धवन, 2013
2 - रचिन रवींद्र, 2025
Created On :   5 March 2025 11:59 PM IST