ICC Champions Trophy 2025: "हम पहले ही कर चुके हैं भारत का सामना...कीवी कप्तान ने फाइनल में पहुंचते ही भारतीय शेरों को ललकारा

हम पहले ही कर चुके हैं भारत का सामना...कीवी कप्तान ने फाइनल में पहुंचते ही भारतीय शेरों को ललकारा
  • साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के फाइनल में कर ली एंट्री
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टकराएंगे न्यूजीलैंड और भारत
  • कीवी कप्तान ने फाइनल में पहुंचते ही भारतीय शेरों को ललकारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंत करीब आ चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें भी तय हो चुकी है। इस सीजन के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताबी जंग में एंट्री की थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने दूससे नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट अपने नाम किया। अब रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है।

बुधवार 5 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से मात दिया। इस दमदार जीत के बाद किवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर काफी खुश नजर आए। इस बीच उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रतिद्वंदी भारत को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। जीत की खुशी में सैंटनर ने भारतीय टीम को ललकार दिया है। उन्होंने प्रोटियाज पर जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम दुबई में खेले जाने वाल फाइनल मैच के लिए बेहद की उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच भारत से मिली हार को को भी याद किया और कहा कि हमने उनकी टीम के साथ पहले भी खेला है तो इस बार कुछ खास दिक्कत नहीं होने वाली है।

कीवी कप्तान सेंटनर ने कहा, "फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है, आज हमें एक अच्छी टीम ने चुनौती दी, हम दुबई जाएंगे, जहां हम पहले ही भारत का सामना कर चुके हैं। हम आराम करेंगे और फिर से खेलेंगे। वहां होना और दबाव में आना अच्छा था। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने टॉप ऑर्डर में विकेट चटकाने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा।"

उन्होंने आगे बात करते हुए प्रोटियाज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच और बल्लेबाज मैट हेनरी की हेल्थ अपडेट पर को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "पहली पारी में यह थोड़ा मुश्किल था लेकिन रचिन और विलियमसन ने मंच तैयार किया और फिनिशिंग करने वाले खिलाड़ियों ने इसे और भी बेहतर बना दिया। हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए और विपक्ष के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। हमारे पास चार ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। रचिन के पांच ओवर शानदार थे, मैट हेनरी के कंधे की स्थिति कैसी है, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा। यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा और देखना होगा।"

Created On :   6 March 2025 12:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story