Champions Trophy 2025: अगले तीन साल तक एक दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी भारत-पाक की टीम, ICC ने नए मॉडल पर लगाई मुहर

अगले तीन साल तक एक दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी भारत-पाक की टीम, ICC ने नए मॉडल पर लगाई मुहर
  • हाइब्रिड मॉडल पर ही खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी
  • आगामी टूर्नामेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे
  • पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी

खडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के इस सत्र और आगामी सत्रों के लिए एक अहम फैसला किया है। उनके इस निर्णय से पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद की वजह से आईसीसी ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी मैचों का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत जाने मना कर दिया था। अब आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर अहम जानकारी दी है। आईसीसी ने कहा है कि इस टूर्नामेंट के 2024 से 2027 तक आगामी सत्रों में भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

ये आगामी टूर्नामेंट्स हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे

जानकारी के मुताबिक, न केवल चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि आईसीसी के बाकी टूर्नामेंट्स में भी भारत और पाकिस्तान के मैच हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे। साथ ही दोनों देशों की महिलाओं के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। बता दें, इस दौरान साल 2026 में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026, विमेंस वर्ल्ड कप 2025 और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले विमेंस टी-20 विश्व कप 2028 हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के लिए खुशखबरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल का ये फैसला पाकिस्तान के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें, भारत के पाकिस्तान दौरे पर न जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल का ऑप्शन रखा, जिसके लिए पीसीबी ने साफ मना कर दिया था। हालांंकि बाद में पीसीबी ने कुछ शर्तों के साथ इसमें हामी भर दी थी। उनके शर्तों के मुताबिक, जैसे भारतीय टीम पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जा रही है, वैसे ही पाकिस्तानी टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी। लेकिन आईसीसी ने उनके इस शर्त को मानने से मना कर दिया था। अब आईसीसी के इस फैसले से पाकिस्तान को काफी खुशी हुई होगी।

Created On :   19 Dec 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story