ICC Champions Trophy 2025: ब्लॉकबस्टर मैच में आमने-सामने हैं भारत-पाकिस्तान, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं टीम इंडिया की जीत के X-फैक्टर

ब्लॉकबस्टर मैच में आमने-सामने हैं भारत-पाकिस्तान, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं टीम इंडिया की जीत के X-फैक्टर
  • ब्लॉकबस्टर मैच में आमने-सामने हैं भारत-पाकिस्तान
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
  • बांग्लादेश पर 6 विकेटों से जीतकर भारत ने की थी टूर्नामेंट में सफल शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2017 के फाइनल मैच में भिड़े थे। उस मैच में भारत को 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब तकरीबन 8 सालों बाद फिर से दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हैं।

दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी तब-तब एक हाइवोल्टेज मैच देखने को मिला है। आज हम भारतीय टीम के जीत और हार के एक्स फैक्टर को समझने की कोशिश करेंगे। अगर बात करें दोनों टीमों के इस सीजन में अब तक के सफर की तो, भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से मात दिया था। लेकिन टूर्नामेंट के इस सीजन में पाकिस्तान की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। उन्हें अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया की ताकत और एक्स फैक्टर

टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर जीत हासिल कर एक धमाकेदार शुरुआत की है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी अपने फॉर्म वापस आ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार अंदाज में खेलते हुए 41 रन बनाए थे। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 41 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अगर बात करें गेंदबाजों की तो, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से कुल 5 विकेट झटके थे। वहीं, युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 2 शिकार किए थे।

अब अगर बात करें टीम के एक्स फैक्टर की तो, इस वक्त दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कमाल का है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए अक्षर भी एक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं क्योंकि जिस अंदाज में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की थी वह काबिल ए तारीफ था। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 139 का है जो कि टीम के लिए जरूरत के वक्त काफी सफल साबित हो सकता है।

टीम इंडिया की कमजोरी

भारत की कमजोरी की बात की जाए तो, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह केवल 22 रन के छोटे से स्कोर पर आउट हो गए थे। उनका ये खराब फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। वहीं, टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव भी अपने लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपने 10 ओवरों में 43 रन खर्चे थे लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे थे। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो कैच भी छोड़ दिए थे।

Created On :   23 Feb 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story