ICC Champions Trophy 2025: ब्लॉकबस्टर मैच में भिड़ने वाले हैं भारत-पाक, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ब्लॉकबस्टर मैच में भिड़ने वाले हैं भारत-पाक, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • आज यानी रविवार को भिड़ने वाले हैं भारत-पाक
  • भारतयी समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
  • भारत और पाक के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं। पूरी दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मेगा-ब्लॉकबस्टर मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही है। दोनों टीमों के बीच इस ब्लॉकबस्टर मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। वहीं, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देना पड़ा था।

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला भारत का इस मैदान पर दूसरा मैच होने वाला है। इस महामुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने से बचना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में देखा गया कि दुबई की सतह स्पिनरों को काफी मदद करेगी। रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है, जिसे शुभमन गिल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया था। इसलिए, स्पिन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 270 से अधिक का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखेंगी ताकि लक्ष्य का पीछा करते समय विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके।

कब और कहां देखें मैच

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

यह भी पढ़े -भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उत्साह, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टीम इंडिया को बताया मजबूत

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान

बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Created On :   23 Feb 2025 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story