ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां, हार्दिक ने भी रचा इतिहास, कपल देव की इलाइट कल्ब में कर ली एंट्री

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां, हार्दिक ने भी रचा इतिहास, कपल देव की इलाइट कल्ब में कर ली एंट्री
  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां
  • दिग्ग्ज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
  • कपल देव की इलाइट कल्ब में कर ली एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले केवल छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पांड्या के अलावा ये उपलब्धि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व स्पिनर रवि अश्विन भी हासिल कर चुके हैं। मुकाबले में 31 वर्षीय हार्दिक ने सऊद शकील का विकेट लेने के बाद इस खास क्लब में एंट्री की।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत की जीत में हार्दिक ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 8 ओवरों में 31 रन दिए और दो विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अपना पहला विकेट बाबर आजम का लिया था। बाबर और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। लेकिन हार्दिक ने अच्छी लय में दिख रहे बाबर को आउट करके दोनों को अलग कर दिया।

4000 रन और 200 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर – 34357 रन और 201 विकेट

कपिल देव – 9031 रन और 687 विकेट

रवि शास्त्री – 6938 रन और 280 विकेट

रवींद्र जडेजा – 6664 रन और 604 विकेट

रवि अश्विन – 4394 रन और 765 विकेट

हार्दिक पांड्या – 4149 रन और 200 विकेट

मुकाबले में क्या हुआ?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही। उन्होंने इस दौरान 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में रोहित ब्रिगेड ने महज 42.3 ओवरों में जीत अपने नाम कर ली।

Created On :   23 Feb 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story