ICC Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के खिताबी जंग के पहले शुरु हुआ भविष्यवाणियों का दौर, जाने किसने क्या कहा

टूर्नामेंट के खिताबी जंग के पहले शुरु हुआ भविष्यवाणियों का दौर, जाने किसने क्या कहा
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है मैच की मेजबानी
  • टूर्नामेंट के खिताबी जंग के पहले शुरु हुआ भविष्यवाणियों का दौर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी जंग रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जानेवाला है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। खिताबी जंग में भिड़ने वाली रोहित ब्रिगेड काफी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन न्यूजीलैंड को किसी से भी कम आंकना गलत होगा।

दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग से पहले भविष्यवाणीयों का दौर शुरु हो चुका है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा है।

इरफान पठान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने आधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत को दो मुख्य गेंदबाजों, मिचेल ​​सेंटनर और एम. हेनरी (अगर वह फिट हैं) को संभालना होगा। अगर वे उनका सफलतापूर्वक मुकाबला कर पाते हैं, तो वे पहले ही आधी से ज्यादा लड़ाई जीत चुके होंगे। बल्लेबाजी की बात करें तो केन विलियमसन जैसे बड़े नामों के अलावा, मैं टॉम लैथम के खिलाफ योजनाओं में विशेष रूप से दिलचस्पी रखता हूं।"

शोएब अख्तर

इस मुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि वह न्यूजीलैंड को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं। अख्तर ने कीवी टीम को सलाह दी है कि उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ भारत के खिलाफ मैदान में उतरना है। तेज गेंदबाज ने कीवी कप्तान सैंटनर को कहा कि वह भूल जाए की सामने भारत जैसी कोई मजबूत टीम है, बस अपने प्रदर्शन पर फोकस करें।

शोएब मलिक

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी भारत के हारने की कामना की है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, "न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ धैर्य से खेलना होगा, जैसा स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल में किया। भारत के बल्लेबाजों की मजबूती है कि वह स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं, इसे कीवी टीम को भेदना होगा।"

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, "टीम इंडिया मजबूत है और वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार है। रोहित शर्मा एंड टीम अच्छा खेलेगी तो जरूर जीतेगी।"

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग से जुड़ी एक 30 मिनट लंबी वीडियो अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है और इस मुकाबले में जीत सकते हैं।

Created On :   8 March 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story