ICC Champions Trophy 2025: खतरे में है सौरव गांगुली का ये बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जंग में हार्दिक हासिल कर सकते हैं हासिल

- खतरे में है सौरव गांगुली का चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड
- न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जंग में हार्दिक हासिल कर सकते हैं हासिल
- अपने करियर में सौरव लगा चुके हैं 17 छक्के
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। टूर्नामेंट तो अब अपने अंतिम चरणों में आ चुका है लेकिन ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल मैच तक जब जब टीम मुश्किलों में आई, तब तब पांड्या ने आगे बढ़कर टीम को सपोर्ट किया। भले ही इस टूर्नामेंट में उन्होंने ज्यादा रन या विकेट ना लिए हो। लेकिन उनका योगदान टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।
31 वर्षीय इस दिग्गज ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। और ना ही इन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम को कोई विकेट दिलाई थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में पांड्या ने दो महत्वपूर्ण सफलताए टीम की झोली में डाली थी।
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने 1 विकेट चटकाने के साथ-साथ उन्होंने 45 रनों की पारी भी खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में जब रन चेज करती हुई टीम इंडिया प्रेशर में आ गई थी तब उन्होंने छक्कों की बौछार कर खिलाड़ियों में दोबारा जोश जगा दिया था।
इन छक्कों की बारिश के बदौलत अब पांड्या पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के एक बड़े रिकॉर्ड को हथियाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड गांगुली के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 13 मैचों की 11 पारियों में 665 रन बनाते हुए कुल 17 छक्के जड़े हैं।
वहीं, हार्दिक ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 9 मैचों की 6 पारियों में 15 छक्का लगा चुके हैं। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में गांगुली से केवल 3 छक्के पीछे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक लगातार तीन छक्का जड़ने में सफल हो जाते हैं तो इस मामले में वह गांगुली को पछाड़ देंगे।
Created On :   7 March 2025 10:09 PM IST