ICC Champions Trophy 2025: फाइनल मैच की पूर्व संध्या गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित के कप्तानी से लेकर कोहली के फॉर्म को लेकर कही ये बड़ी बातें

- फाइनल मैच की पूर्व संध्या गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- रोहित के कप्तानी से लेकर कोहली के फॉर्म को लेकर कही ये बड़ी बातें
- रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में होगी भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए कमर कस ली है। लेकिन सभी की निगाहें एक ही ओर है। जी हां, टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कैप्टेंसी पर। बता दें, टूर्नामेंट के खिताबी जंग में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होने वाले हैं। इस महामुकाबले के पूर्व संध्या टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी को लेकर भी अपनी बात कही।
दरअसल, बीते दिनों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये तक कहा गया था कि वह इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे। टूर्नामेंट के खिताबी जंग की पूर्व संध्या टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनसे इन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सवाल किया गया।
गिल ने मीडिया के इन सवालों के जवाब में कहा, "अभी तो हमारी जीतने की ही कोशिश हो रही है। टीम में इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे। अभी वो चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने पर ही फोकस कर रहे हैं। फिलहाल, इसको लेकर (रोहित के संन्यास) कोई चर्चा नहीं है।"
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे गिल से सवाल किया गया कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया पर दवाब भी है। इस सवाल पर जवाब देते हुए गिल ने कहा, "बड़े मैच का प्रेशर जरूर रहता है। मगर फाइनल वाले दिन जो टीम नॉर्मल मैच की तरह खेलती है उस पर दबाव नहीं आ पाता है। वही टीम जीतती भी है। लेकिन, यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है।"
इस दौरान गिल ने किंग कोहली को लेकर भी कुछ बाते कहीं। उन्होंने कहा,"अनुभव की भूमिका (बड़े मैचों में) होती है। पिछले मैच में विराट इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कई फाइनल खेले हैं और दबाव को अच्छी तरह से संभाला है। आप पैटर्न जानते हैं और इसलिए यह महत्वपूर्ण है।"
Created On :   8 March 2025 9:14 PM IST