ICC Champions Trophy 2025: "रोहित एक अच्छे इंसान...हेड कोच गौतम गंभीर ने बांधे हिटमैन के तारीफों के पुल, लेकिन क्यों?

रोहित एक अच्छे इंसान...हेड कोच गौतम गंभीर ने बांधे हिटमैन के तारीफों के पुल, लेकिन क्यों?
  • कप्तान रोहित शर्मा एक अच्छे इंसान हैं - कोच गौतम गंभीर
  • हेड कोच गौतम गंभीर ने बांधे हिटमैन के तारीफों के पुल
  • रविवार 9 मार्च को खिताबी जंग में न्यूजीलैंड से टकराएगी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले खिताबी जंग में अब उनका सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। इस बीच टूर्नामेंट के खिताबी जंग के पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा चौंका देने वाला बयान दिया है।

दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को एक अच्छा इंसान बताया है। लेकिन उनके इस बयान देने के बाद सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरी ऐसा क्या हो गया कि अचानक कोच गंभीर टीम के कप्तान रोहित शर्मा के तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए।


बता दें, बीते साल भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। जहां उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। इस सीरीज में भारत को 3-1 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के बीच में एक खबर आग की तरह फैल रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के रिश्तों में खटास आ गई है। कुछ रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया गया था कि इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा बीच सीरीज में ही संन्यास लेने वाले हैं।

अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर कप्तान शर्मा के बारे में कहते दिखाई दे रहे हैं कि उनके और रोहित के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं और हिटमैन के अच्छे इंसान हैं।

कोच गंभीर ने कहा, "रोहित को एक कप्तान के तौर पर भूल जाइए। मेरे उनके साथ बेहतरीन संबंध हैं। मुझे लगता है कि वह शानदार इंसान हैं और ये काफी अहम है। जब आप एक बेहतरीन इंसान होते हैं तो अच्छे लीडर भी बन जाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए काफी कुछ हासिल किया है और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है, लेकिन वो इतिहास है। अब हमारे सामने एक अलग चुनौती है। उम्मीद है कि वह अपना बेस्ट देंगे। सिर्फ बैटिंग के लिहाज से नहीं बल्कि कप्तानी के लिहाज से।"

Created On :   7 March 2025 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story