ICC Champions Trophy 2025: क्या पहले सेमीफाइनल में मिलेगा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका? पूर्व दिग्गजों ने दी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह

- न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण ने झटके थे 5 विकेट
- पूर्व दिग्गजों ने दी सेमीफाइनल में वरुण को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह
- मंगलवार 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरेगी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसकी वजह से उनकी खूब तारीफ की जा रही है। अब टीम इंडिया मंगलवार 4 मार्च को विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है। जिसे लेकर टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री, महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने सलाह दी है कि इस सेमीफाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौका देना चाहिए।
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती को पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें टीम में जगह दी गई। हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले को उनका मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। और माना भी क्यों ना जाए वरुण को टीम में शामिल किए जाने से काफी फायदा हुआ है। ग्रुप स्टेज के पहल दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिल सका था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में डाला गया तब उन्होंने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 5 शिकार किए। जिसके चलते कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए कहा, "उनसे काफी प्रभावित हूं। टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं, जिसने उन्हें उतारने का फैसला लिया. बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाले गेंदबाज है। यह सही समय है कि वरुण को मौके दिए जाएं। उन्हें टीम में शामिल किया तो उन्होंने 5 विकेट ले झटके। मौजूदा फॉर्म और हाव भाव को देखें, उनके आत्मविश्वास और कौशल को देखें। टूर्नामेंट में अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बचे हैं और उन्होंने उनके खिलाफ ज्यादा खेला नहीं है। मुझे लगता है कि इसी प्लेइंग इलेवन को उतारना चाहिए क्योंकि 48 घंटे के भीतर ही खेलना है। स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है।"
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और महानतम लेग स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले ने भी वरुण की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ़ साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार मैच जिताते आए हैं। चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर या भारतीय टी20 टीम। अब उन्हें वनडे में मौका मिला है और पिच तथा हालात को देखते हुए उन्हें आगे भी खिलाना चाहिए। भारत को इसी पिच पर खेलना है और उसका चौतरफा स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी करेगा।"
Created On :   3 March 2025 11:19 PM IST