ICC Champions Trophy 2025: शमी की रफ्तार...वरुण की फिरकी...264 रनों पर सिमटी कंगारूओं की ट्रूप, भारत को जीत के लिए 265 रनों की जरूरत

शमी की रफ्तार...वरुण की फिरकी...264 रनों पर सिमटी कंगारूओं की ट्रूप, भारत को जीत के लिए 265 रनों की जरूरत
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
  • 264 रनों पर ढ़ेर हुई कंगारूओं की फौज
  • भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हैं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रनों पर ढे़र हो गई। अब भारत को जीत के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 265 रनों की जरूरत है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था फैसला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं के टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने महज 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट युवा सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली का खो दिया था। इस दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। वहीं, कंगारूओं को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 9वें ओवर में उनके घातक ओपनर ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन रवाना किया था जो कि टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी के समान थी।

हेड के लौटने के बाद बैकफुट पर आ गई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम

हेड के पवेलिन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधों पर लिया और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे। हालांकि 37वें ओवर में वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे ढ़ेर हो गए। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 78 रन बनाए थे। इसके बाद ऐलेक्स कैरी ने भी कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के खाते में 61 रनों का योगदान दिया था।

भारतीय गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतयी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए थे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुए। भारतयी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने कंगारूओं की फौज को 264 रनों पर ढ़ेर करने में सफल हुई।

Created On :   4 March 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story