ICC Champions Trophy 2025: जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगी फाइनल में एंट्री तो बदले की आग बुझाने उतरेगा भारत, ये हो सकती है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगी फाइनल में एंट्री तो बदले की आग बुझाने उतरेगा भारत, ये हो सकती है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगी फाइनल में एंट्री
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मुकाबले की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दिग्गज टीमें यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया आज यानी मंगलवार 4 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक तरफ कंगारूओं की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल के टिकट पर है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हार का बदला लेना चाहेगी।

विश्व कप के हार का बदला लेने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

टूर्नामेंट में भारत का सफर काफी शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को केवल 1 ही जीत हासिल हुई है। क्योंकि, उनके बाकी दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। टीम इंडिया ने सबसे पहले बांग्लादेश, फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल चटाई। वहीं, टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले गए हैं। औसत पहली पारी का स्कोर लगभग 240 है। अगर पिच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की मेजबानी करने वाली जैसी ही है, तो टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। सतह पुरानी होने पर स्पिनरों को अधिक टर्न मिलेगा। बल्लेबाजों को थोड़ा धैर्य दिखाना होगा और टीमों को अपने विकेट नहीं गंवाने होंगे। नए बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाने में दिक्कत आ सकती है।

हेड-टू-हेड आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 57 तो ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। जबकि 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन अगर पिछले पांच वनडे मैचों को देखा जाए तो इसमें भारत आगे है। साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे। इनमें एक भारत तो दूसरा कंगारूओं ने जीता था। वहीं, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी जिसमें उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से भारत का रिकॉर्ड अच्छा दिखाई पड़ता है।

कब और कहां देखे मैच?

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया

कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Created On :   4 March 2025 1:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story