ICC Player Of The Month: आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम का किया ऐलान, दिग्गजों को पछाड़ इस भारतीय बल्लेबाज ने मारी बाजी

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम का किया ऐलान, दिग्गजों को पछाड़ इस भारतीय बल्लेबाज ने मारी बाजी
  • आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम का किया ऐलान
  • दिग्गजों को पछाड़ भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने मारी बाजी
  • फरवरी में खेले थे कुल 5 वनडे मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने विजय का ताज अपने नाम किया। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया है। आईसीसी का ये पुरस्कार एक भारतीय खिलाड़ी ने जीता है। ये बल्लेबाज और कोई नहीं टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल हैं। उन्होंने भारतीय दिग्गज किंग कोहली, कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

बता दें, फरवरी महीने में गिल ने कुल 5 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 94.19 की स्ट्राइक रेट और 101.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 406 रन बनाए थे। इस दौरान टीम इंडिया ने सबसे पहले तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। वहीं, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान का सामना किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में गिल ने तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 259 रन ठोके थे जो कि इस सीरीज में किसी बल्लेबाज के बनाए गए सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय तो 1 शतकीय पारी देखने को मिली थी। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए 87 रन बनाए थ। वहीं, कटक के खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 112 रनों का योगदान दिया था।

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ था। टूर्नामेंट में सबसे पहले भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद रहकर टीम के लिए 101 रन बनाए थे। उनके इस नाबाद पारी की वजह से टीम को जीत हासिल हुई थी। इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेले गए मैच में गिल ने 46 रनों की काफी महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

Created On :   12 March 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story