ICC Champions Trophy 2025: ग्रेग बार्कले के शासन में नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी विवाद का समाधान, नए चेयरमैन जय शाह इस दिन लेंगे फैसला

ग्रेग बार्कले के शासन में नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी विवाद का समाधान, नए चेयरमैन जय शाह इस दिन लेंगे फैसला
  • ग्रेग बार्कले के शासन में नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी विवाद का समाधान
  • नए चेयरमैन जय शाह लेंगे फैसला
  • 5 दिसंबर को होगी अगली इमरजेंसी मीटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर चल रहे विवाद पर फैसले के लिए अभी और इंतजार करना होगा। शुक्रवार 29 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बुलाई गई आपातकालीन बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अब भी इस मामले को लेकर तनातनी जारी है। लेकिन इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

बीसीसीआई ने इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से मना कर दिया है। जिसके बाद पीसीबी ने कुछ शर्तों के साथ हाईब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी थी। वहीं, पाकिस्तान के शर्तों को मद्देनजर रखते हुए आईसीसी ने एक नया प्लान सामने रखा। इसके तहत दोनों देश आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे की सरजमीं पर मैच नहीं खेलेंगे। इसपर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सहमती जताई थी। लेकिन अब एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का दावा है कि बीसीसीआई ने इस प्लान के लिए भी मना कर दिया है।

अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस मुद्दे पर फैसले के लिए आईसीसी ने अगले आपतकालीन मीटिंग की तारीख तय कर ली है। खबरों के मुताबिक, आईसीसी ने आगामी 5 दिसंबर को अगली इमरजेंसी मीटिंग रखी है। यह मीटिंग इसलिए भी खास है क्योंकि इस मामले पर यह पहली बैठक होगी जो कि आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में आयोजित होगी। आईसीसी के पिछले चेयरमैन ग्रेग बार्कले के अगुवाई में हुई बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका था।

जानकारी के लिए बता दें, बीते 29 अगस्त को आईसीसी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह निर्विरोध जीत गए थे। इसके बाद 1 दिसंबर को उन्होंने इस पद को संभाल लिया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद पर जय शाह क्या फैसला लेते हैं।

Created On :   3 Dec 2024 12:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story