ICC champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, फेहरिस्त में दो भारतीयों के भी नाम

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, फेहरिस्त में दो भारतीयों के भी नाम
  • चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
  • सूची के तीसरे स्थान पर हैं पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन
  • लिस्ट में दादा का भी नाम शामिल

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से जारी विवाद का आखिरकार निपटारा हो ही गया। इस मुद्दे को लेकर आईसीसी के अंतिम फैसले के मुताबिक, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में ही होगी लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल फरवरी से होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में? तो चलिए नजर डालते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक रन बटोरने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची पर।

क्रिस गेल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल का। गेल ने टूर्नामेंट के 17 मैचों में 52.73 की औसत से कुल 791 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 1 अर्धशतक ठोके हैं।

महेला जयवर्धने

सूची के दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है जिन्होंने अपने करियर के 22 मैचों में 41.22 की औसत और 84.80 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बटोरे हैं। बता दें, इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े थे।

शिखर धवन

फेहरिस्त के तीसरे स्थान पर वह खिलाड़ी काबिज है जिसे लोग गब्बर के नाम से जानते हैं। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने टूर्नामेंट में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 701 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेली है।

कुमार संगाकारा

पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस सूची के चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के 22 मैचों में 37.94 की औसत से 683 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में संगाकारा ने 1 शतक और चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

सौरव गांगुली

'दादा' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस सूची में शामिल हैं। गांगुली लिस्ट के पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 73.88 की औसत और 85.92 के स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं। 13 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

Created On :   14 Dec 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story