पेरिस ओलंपिक 2024: 'विनेश को सिल्वर मेडल दो', भारतीय महिला पहलवान के सपोर्ट में आया अमेरिका का ये दिग्गज पहलवान

विनेश को सिल्वर मेडल दो, भारतीय महिला पहलवान के सपोर्ट में आया अमेरिका का ये दिग्गज पहलवान
  • विनेश फोगाट ओलंपिक से हुई बाहर
  • डिसक्वालिफाई करने पर बढ़ा विवाद
  • अमेरिकी रेलसर जॉर्डन बरोज ने उठाई विनेश को मेडल देने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बना चुकी रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने से पूरा देश हैरान है। 50 से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया। 50 kg कैटेगरी के फाइनल में विनेश का मैच अमेरिकी पहलवान सारा से होना था। विनेश के इस तरह से डिसक्वालिफाई होने पर राजनीति से लेकर खेल और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने आपत्ति जताई। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में इसे लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जो भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए थी वो की गई है।

इसके साथ ही कुश्ती के नियमों बदलाव करने की मांग भी उठ रही है। विनेश के इस तरह से बाहर होने पर देश ही नहीं विदेश से भी विरोध दर्ज कराया गया है। इसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन अमेरिकी रेलसर जॉर्डन बरोज का नाम भी शामिल है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ से नियमों में बदलाव करने की मांग की है।

जॉर्डन ने एक्स अकाउंट पर फोगाट के सपोर्ट में पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने एक दूसरे पोस्ट में अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ से नियमों में तुरंत परिवर्तन करने की मांग की है।ॉ

जॉर्डन ने अपने पोस्ट में कहा, UWW के लिए नियमों में तत्काल ये बदलाव हों -

  • दूसरे दिन 1 किलो बढ़े वजन तक की छूट मिले।
  • वजन-तौल सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे हो।
  • भविष्य के फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसकी हार घोषित हो।
  • सेमीफाइनल में जीत के बाद, दोनों फाइनलिस्ट के मेडल सुरक्षित हों, भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक जाएं। गोल्ड मेडल केवल उसी पहलवान को मिले जिसने दूसरे दिन भी वजन कम रखा है।
  • विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।

Created On :   7 Aug 2024 6:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story