IND vs ENG 3rd T20: लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की वापसी, राजकोट में 26 रन से हारी भारतीय टीम, वरुण चक्रवर्ती का फाइफर बेकार
- लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की वापसी
- राजकोट में 26 रन से हारी भारतीय टीम
- वरुण चक्रवर्ती का फाइफर बेकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में भारत को 26 रनों से हरा दिया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। जिसके बाद इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में वापसी कर ली है। हालांकि, भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।
खराब शुरुआत से टीम की बढ़ी परेशानी
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या 35 गेंदों में केवल 40 रन ही बना सके। वहीं, अक्षर पटेल 15 रन, तिलक वर्मा 18, सूर्यकुमार यादव 14, संजू सैमसन 3, वाशिंगटन सुंदर 6 और अभिषेक शर्मा 24 रन ही बना सके। इसके अलावा ध्रुव जुरेल 2, रवि बिश्नोई 4 और मोहम्मद शमी ने 7 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए। जिसके चलते पारी संभालने में भी भारतीय बल्लेबाज परिश्रम करते दिखे। इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने अपने चार ओवर में 3 विकेट लिए। वहीं, ब्रायडन कार्से और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड टीम ने आज सधी हुई गेंदबाजी की। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के बेन डकेट ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने ओपनिंग करते हुए 28 गेंदों में 51 रन जोड़े। जिसमें उनके 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, लिविंगस्टन ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए। जिसमें 5 छक्के और 1 चौका रहा। कप्तान जोस बटलर ने 24 और फिलिप साल्ट 5 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की। जिसके चलते उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। इसके अलावा लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी कुछ खास नहीं कर सके। शमी ने 3 ओवरों में 25 रन दिए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
Created On :   28 Jan 2025 11:24 PM IST