TicTok Ban: राष्ट्रपति की गद्दी संभालते ही ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, टिकटॉक पर लगाए गए बैन को 75 दिनों के लिए टाला

राष्ट्रपति की गद्दी संभालते ही ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, टिकटॉक पर लगाए गए बैन को 75 दिनों के लिए टाला
  • राष्ट्रपति की गद्दी संभालते ही ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला
  • टिकटॉक पर लगाए गए बैन को 75 दिनों के लिए टाला
  • अमेरिकी एजेंसियों को टिकटॉक के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही कई बड़े फैसले लिए। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी सरकार और चिनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक को लेकर भी एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, बीते दिनों अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने इस एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि नहीं तो कंपनी अपने सारे राइट्स किसी अमेरिकी फर्म को बेच दे या तो बैन होने की तैयारी कर ले। लेकिन ट्रंप ने बैन के फैसले को 75 दिनों तक टाल दिया है। जिसका साफ मतलब है कि कंपनी के पास फिर से अपने केस पर काम करने के लिए 2 महीनों से ज्यादा वक्त मिल गया है।

इस मामले पर ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी एजेंसियों को एक ऐसा तरीका खोजने के लिए कहा गया है जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करते हुए टिकटॉक की भी सुरक्षा करे। कार्यकारी आदेश में कहा गया है, "मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि वे आज से 75 दिनों की अवधि के लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का उचित तरीका निर्धारित करने का अवसर मिले जो राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता है और साथ ही लाखों अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले संचार प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाता है।"

आदेश में आगे कहा गया है, "इस अवधि के दौरान, न्याय विभाग अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेगा या अधिनियम के किसी भी गैर-अनुपालन के लिए किसी भी इकाई के खिलाफ कोई जुर्माना नहीं लगाएगा, जिसमें अधिनियम में परिभाषित किसी भी विदेशी विरोधी नियंत्रित एप्लिकेशन का वितरण, रखरखाव या अद्यतन (या वितरण, रखरखाव या अद्यतन को सक्षम करना) शामिल है।"

बता दें, टिकटॉक के बंद होने के महज कुछ घंटों के भीतर इसपर से बैन हटा दिया गया था। हालांकि, ट्रंप ने ये फैसला इस शर्त पर किया है कि टिकटॉक को देश में दोबारा लाया जाएगा लेकिन उन्हें अपना 50 प्रतिशत ओनरशिप अमेरिका को बेचना होगा।

Created On :   22 Jan 2025 2:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story