हार्दिक पांड्या की इस हरकत के बाद वायरल हुआ धोनी-विराट का नौ साल पुराना वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

हार्दिक पांड्या की इस हरकत के बाद वायरल हुआ धोनी-विराट का नौ साल पुराना वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला
  • साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का है वीडियो
  • एमएस धोनी ने दिया था विराट कोहली को मैच फिनिश करने का मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम इन दिनों हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में हारने के बाद युवा भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के बावजूद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसका कारण युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का 49 रनों पर नाबाद खेल रहे होने और गेंदें शेष होने के बावजूद कप्तान का छक्के के साथ मैच खत्म करना है। हार्दिक पांड्या की इस हरकत के लिए फैंस ना सिर्फ उन्हे ट्रोल कर रहे हैं बल्कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली का एक वीडियो भी जमकर शेयर कर रहे हैं।

नौ साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में का है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस दौरान विराट कोहली ने मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक मैच जीताऊ पारी खेली थी। लेकिन जब टीम को जीत के लिए सात गेंदों में महज एक रन की जरुरत थी तब विराट नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चले गए। जिसके बाद स्ट्राइक पर आए एमएस धोनी के पास मुकाबले को खत्म करने का शानदार मौका था। लेकिन उन्होंने एक शॉर्ट बॉल को आराम से डिफेंस कर विराट कोहली को मैच फिनिश करने का मौका दिया था। एमएस धोनी के इस जेस्चर को देखकर सभी ने उनकी तारीफ की थी। अब दोबारा से फैंस इस नौ साल पुराने वीडियो को शेयर कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारतीय टीम ने की सीरीज में वापसी

बात करें मुकाबले की तो सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने वाली भारतीय टीम ने सात विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग के 42 और कप्तान रॉवमन पॉवेल की 40 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गवांकर 159 रनों का टोटल हासिल किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी ने 87 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जहां से कप्तान हार्दिक ने छक्के के साथ मुकाबले को खत्म किया। तिलक वर्मा ने 49 और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली।

Created On :   9 Aug 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story