चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 'कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा..' टीम इंडिया की जीत पर बोले राहुल गांधी, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा.. टीम इंडिया की जीत पर बोले राहुल गांधी, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात
  • टीम इंडिया सेमी में कंगारुओं को हराया
  • पूरे देश में जश्न का माहौल
  • राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने चैंपियंसशिप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने मिनी वर्ल्डकप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने खुशी जाहिर की और टीम को बधाई दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एक और शानदार जीत! कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा - रोहित की शानदार अगुआई में, जिसमें विराट ने भी अपनी खास प्रतिभा का परिचय दिया। पूरा देश इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर गर्व करता है। गौरव से एक कदम दूर - ट्रॉफी घर ले आओ, लड़कों!"

चलो चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर ले आते हैं

भारतीय टीम की जीत पर अनुराग ठाकर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भारत की जीत का सिलसिला जारी है और हम फाइनल में पहुंच गए हैं। हमारे ब्लू बॉयज ने बहुत बढ़िया खेला! चलो चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर ले आते हैं।" वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया पर एक सनसनीखेज जीत, जोश, दृढ़ता और विशुद्ध प्रभुत्व से प्रेरित। सपना अब बस एक कदम दूर है - इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की एक आखिरी लड़ाई। राष्ट्र एकजुट होकर गौरव की जय-जयकार कर रहा है। इसके लिए आगे बढ़ो, टीम इंडिया को घर ले आओ! चक दे ​​इंडिया!"

देश भर मना रहा खुशियां

भारतीय टीम की जीत पर पूरे देशभर में क्रिकेट प्रेमी जश्न मना रहे हैं। जैसे ही मैच में केएल राहुल ने विजय छक्का लगाया कानपुर से लेकर मुंबई और दिल्ली से लेकर बेंगलुरु सभी जगहों पर खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने रोड पर आतिशबाजी की और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।

Created On :   5 March 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story